स्वामी रसरंग दास सेवा फाउंडेशन और वेदांश फाउंडेशन सहित महाराज श्री से जुड़े सेवा-संस्थान बिना लाभ के काम करने वाली सामाजिक और आध्यात्मिक संस्थाएँ हैं । महराज श्री रसरंग दास जी महाराज संपूर्ण विश्व में शांति बंधुत्व और आनंद का भाव जाग्रत करने के मिशन पर है। महराज श्री वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को साकार करने के लिए प्रयासरत है। महाराज श्री वेद शास्त्र पुराण और रामचरितमानस और श्रीमद भगवद सहित धार्मिक ग्रन्थों के जरिए मानव को जीवन में संतुलन बिठाकर अध्यात्मिक ऊंचाई पर पहुंचने का रास्ता दिखलाते है।
पौराणिक ग्रंथों में श्री राम, श्री कृष्ण , हनुमान ऐसे कई किरदार हमारे सामने है जिनसे सीख लेकर हम अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते है। देश भर में महाराज श्री सत्संग के जरिए लोगो को हरि नाम का संदेश दे रहे है। महाराज श्री बहुत ही सरल और सहज होकर जीवन की सीख संसार के अनुभवों के उदाहरण के जरिए देते है। जिससे आम जन मानस उनसे आसानी से जुड़ जाता है। महाराज जी हर रोज अपने आश्रम मंगलम धाम में सत्संग कीर्तन करते है। सत्संग का एक हिस्सा लोगो के सवालों का होता है जहां लोग अपनी दुविधाएं अपनी जिज्ञासाओं को दूर करने वाले सवाल महाराज श्री के सम्मुख रख सकते है । महाराज श्री देश के भविष्य युवाओं को ऊर्जावान बनाने और उन्हे लक्ष्य केंद्रित बनाने के लिए मंगलम धाम में शिविर लगाते है।