thevadansh.com

मंगलम धाम

महाराज श्री की जन्म स्थली कसेर मै मंगलम धाम आश्रम है। ध्यान केंद्रित करने और जीवन में अर्थ खोजने के साथ सरल और सहज तरीके से जीना सीखने के लिए मंगलम धाम उपयुक्त स्थान है। जो अपने अभ्यास और ज्ञान को गहरा करना चाहते हैं उन्हें मंगलम धाम आना चाहिए। यहां आकर शास्त्रों का अध्ययन कर सकते हैं, ध्यान कर सकते हैं, योग का अभ्यास कर सकते हैं और कर्म योग कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं। माता के मंदिर नाम से प्रसिद्ध इस आश्रम में वर्षो पुराना भगवान शिव ,हनुमान और माँ भगवती का मंदिर है। हर रोज महाराज श्री के कीर्तन में यूपी, एमपी, दिल्ली और राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंगलम धाम आश्रम पहुंचते हैं।